होली के रंग दिव्यांग बच्चों के संग
इंदौर, संवाददाता - संवेदना स्कूल के मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के बीच फाग उत्सव मनाने पहुंचा हम फाउंडेशन भारत समर्पण शाखा संवेदना स्कूल कि संचालिका निशा शर्मा के मार्गदर्शन में हम फाउंडेशन भारत समर्पण शाखा से इंदौर जिला अध्यक्ष शिल्पी शुक्ला के नेतृत्व मे संवेदना स्कूल के विशेष बच्चो के साथ फाग उत्सव मनाया गया, जिसमे दिव्यांग बच्चो के द्वारा बनाए गए प्राकृतिक रंगों और फूलो से होली खेली स्कूल के मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे राधा कृष्ण के रूप मे तैयार हो कर सकूल आए जिससे वो बहुत ही मनमोहक लग रहे बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही थी सभी बच्चे राधाकृष्ण को गुलाल लगाकर व फूलों से होली खेल रहे थे बच्चों पर अतिथियों ने फूलों की वर्षा की सभी बच्चों व अतिथियों ने होली गीतों पर नृत्य भी किया ,कार्यक्रम मे
उपस्थी अतिथियों को बच्चो ने अपने हाथो से बनाए हुए शुभकामना होली उत्सव के संदेश ( कार्ड ) दिए , समर्पण शाखा की ओर से सभी बच्चो को पिचकारी मिठाईयां बांटी गई फाग उत्सव मे विशेष रूप से जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय जी , प्रांत महासचिव सजनी कलोसिया , जिला सचिव अशोक दीक्षित शाखा अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल, सेवा प्रमुख अशोक धोलपुरे सहायक सेवा प्रमुख रुचिका जैन, संस्कृति शाखा अध्यक्ष वीणा दीक्षित तृप्ति चतुर्वेदी मनोचिकित्सक नीतू सैनी बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा धीरज शर्मा ने किया आभार प्रदर्शन श्रीमती हेम प्रभा चौधरी ने किया संवेदना संस्था का सम्मत स्टाफ ने सहयोग किया! हम सभी शिल्पी शुक्ला जी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इतना शानदार उत्सव बच्चों के साथ मनाया
उपस्थी अतिथियों को बच्चो ने अपने हाथो से बनाए हुए शुभकामना होली उत्सव के संदेश ( कार्ड ) दिए , समर्पण शाखा की ओर से सभी बच्चो को पिचकारी मिठाईयां बांटी गई फाग उत्सव मे विशेष रूप से जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय जी , प्रांत महासचिव सजनी कलोसिया , जिला सचिव अशोक दीक्षित शाखा अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल, सेवा प्रमुख अशोक धोलपुरे सहायक सेवा प्रमुख रुचिका जैन, संस्कृति शाखा अध्यक्ष वीणा दीक्षित तृप्ति चतुर्वेदी मनोचिकित्सक नीतू सैनी बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा धीरज शर्मा ने किया आभार प्रदर्शन श्रीमती हेम प्रभा चौधरी ने किया संवेदना संस्था का सम्मत स्टाफ ने सहयोग किया! हम सभी शिल्पी शुक्ला जी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इतना शानदार उत्सव बच्चों के साथ मनाया


No comments:
Post a Comment