पुलिस ने दंगा नियंत्रण को मॉक ड्रिल कर अभ्यास किया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 5, 2023

पुलिस ने दंगा नियंत्रण को मॉक ड्रिल कर अभ्यास किया

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला ने होली पर्व एवं शब-ए-बारात पर्व के मद्देनजर आकस्मिक हालात से निपटने को सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में भय मुक्त माहौल बनाने की गरज से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की देखरेख में थाना पुलिस बल को बलवा/दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया। रविवार को प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह ने दंगा नियंत्रण ड्रिल की दस पार्टियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य आरक्षी राम महेश ने एण्टी राइड गन, गैस गन एवं पम्प एक्शन गन को चलाने एवं प्रयोग करने के बारे में बताया। अधिकारी-कर्मचारियों को विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने को रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, अश्रु गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन (गैस गन), हैंड ग्रेनेड, सैल आदि के प्रयोग का पूर्वाभ्यास कराया। मॉक ड्रिल के दौरान दंगाइयों/बलवाइयों पर प्रयोग करने वाले एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियां एवं प्रयोग करने के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी, ताकि किसी भी विषम हालात में सिखाये गये तरीकों से हालातों का पुलिस बल सामना कर सके। 


इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस बल ने कर्वी शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर दंगा नियंत्रण को मॉक ड्रिल किया। कर्वी शहर के मिश्रित आबादी/हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों एवं सम्पूर्ण क्षेत्र को तीन जोन व छह सेक्टर में बांट कर सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की ड्यूटियां लगाई गईं। मोबाइल पार्टियां भी बनाकर पुलिस कर्मियों को दंगाइयों से निपटने के तरीके सिखाये गये। रिहर्सल दौरान भीड/दंगाइयों को तितर-बितर करने के भी विभिन्न तरीकों का अभ्यास कराया गया। पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी से दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। 

दंगा नियन्त्रण मॉक ड्रिल में क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लाइन्स राजकमल, क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज कुमार मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह समस्त थाना-चैकी प्रभारी मय थाना पुलिस बल के मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages