रोगी कल्याण समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने रोगी कल्याण समिति बैठक में कहा कि जनरल सर्जन, ऑर्थो सर्जन, एएनटी सर्जन आदि की उपलब्धता हो गई है तो सर्जरी में अधिक संख्या बढ़ाए। इमरजेंसी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा सुचारू रूप से चलना चाहिए। ऑक्सीजन बेड पर सेंटर लाइन ऑक्सीजन दें। ऑक्सीजन सिलेंडर का डाटा भी नोट करते रहें।
बुधवार को जिलाधिकारी ने अपने चेम्बर में रोगी कल्याण समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि गार्ड के माध्यम से रोड पर खडी गाड़ियां व्यवस्थित करायें। प्रसव कक्ष मे काटन का टावल ही उपलब्ध करायें। प्रसव कक्ष में विंडो एसी भी लगवाए। पंखे व एसी-कूलर की मरम्मत करा लें। ईओ कर्वी को निर्देश दिया कि जल संस्थान को दिखाकर वाटर टैंक ठीक कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जो गाय, भैंस बाउंड्री के अन्दर घूमती फिरती है, उनको सीमेंटेड पिलर पर ही फैंसिंग कराएं। अधिशासी अधिकारी को निर्देश् दिये कि सुलभ शौचालय कुछ शुल्क लेकर चलाएं, ताकि साफ-सफाई बनी रहे। ओटी व लेबर रूम के लिए बैटरी व इनवर्टर ले। नेडा से तालमेल बनाकर सोलर पैनल सिस्टम से चलाएं। सीएमओ को निर्देश दिये कि एक रैन बसेरा भी बनवाए, ताकि मरीजों के साथ आए तीमारदारों को ठहरने का स्थान मिल सके। बैठक में सीएमएस डॉ सुधीर कुमार शर्मा, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, ईओ कर्वी लालजी यादव, समिति सदस्य पंकज अग्रवाल व अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment