कोठी तालाब में मन्दिर तक जाने को बनायें फुट ओवरब्रिज: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 3, 2023

कोठी तालाब में मन्दिर तक जाने को बनायें फुट ओवरब्रिज: डीएम

डीएम के जिले को पर्यटन विकास का पूरा हो रहा संकल्प 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने पर्यटन विकास के मद्देनजर तहसील कर्वी के कोठी तालाब, भरतकूप मंदिर एवं बरहा हनुमान मंदिर, खोही परिक्रमा मार्ग का औचक निरीक्षण कर कोठी तालाब को देखकर आर्किटेक्टों एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि तालाब मंदिर का सुंदरीकरण कराने का प्रस्ताव बनायें। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने कोठी तालाब के बीच में मंदिर के आने-जाने को फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने के साथ गेट निर्माण, बाउंड्रीवाल का भी निर्माण, साफ-सफाई, लाइटिंग, चारों ओर सीढ़ियों पर बैठने की बेंच, सेल्फी प्वाइंट्स आदि के प्रस्ताव बनाये जाए। पार्क देखने के बाद अवर अभियंता संतोष सिंह राठौर ने बताया कि टिकट विंडो, गार्ड रूम, गेट का निर्माण कार्य शेष हंै। शौचालय, बैठने की व्यवस्था, खेलकूद सामग्री आदि की


व्यवस्था करा दी गई है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि बसस्टॉप से पार्क वाले रोड के अगल-बगल जो अतिक्रमण है, उसे तत्काल हटायें। पार्क में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाए। कैंटीन की व्यवस्था कराई जाए। जो दुकाने कोठी तालाब के सामने की पीछे से टूटी है, उसमें बाउंड्रीवॉल बनाकर पीछे किया जाए। जो दुकाने आगे सड़क पर अतिक्रमण करे हैं उन दुकानदारों को बुलाकर हटायें। 

भरतपुर मंदिर का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी से कहा कि रास्ते की दुकानें महंत से लिखवाकर नोटिस देकर हटायें। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि यहां पर शौचालय, यात्री शेड, चेंजिंग रूम का निर्माण कराया गया है। उन्होंने आर्किटेक्टों से कहा कि यहां पर भरत मिलाप का न्यूरल इनफॉरमेशन डेकोटिंग लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। बरहा हनुमान मंदिर के मुख्य गेट को बड़ा बनाने का प्रस्ताव, लाइट, म्यूरल, कूप का सुंदरीकरण, टीन सेड की रंगाई-पुताई, भरत मिलाप मंदिर के पास शौचालय निर्माण, कोबल स्टोन, पार्क, सेप्टिक टैंक, बीविंग डेक के लिए उप जिलाधिकारी जगह चिन्हित कर व्यवस्था सुनिश्चित करें। निरीक्षण मंे एसडीएम सदर राजबहादुर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका लालजी यादव, आर्किटेक्ट सुमित गुप्ता, राहुल जादान, गुरुदेव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages