चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर सीओ यातायात राजकमल की देखरेख में टीएसआई योगेश कुमार यादव की टीम ने कर्वी शहर के ट्राफिक चैराहा पर दो व चारपहिया वाहन एवं ई-रिक्शा, टैम्पो वाहनों की सघन जांच की। शुक्रवार को टीएसआई योगेश कुमार यादव ने वाहन चालकों से कहा कि सवारी उतारते-चढाते समय सावधानी बरतें। सडक किनारे खडाकर सवारी बैठायें। उन्होंने ई-रिक्शा व टैम्पो चालकों को हिदायत दी कि ओवरलोड सवारी न बैठायें। वाहनों में लाउडस्पीकर न लगायें। तेजगति से वाहन न चलायें। चिन्हित स्थानों पर ही वाहन खडा करें। यातायात नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित स्थान पर वाहन खडा करना, ओवरलोड एवं ई-रिक्शा-टैम्पो में लाउडस्पीकर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सात वाहनों को सीज किया। इस दौरान 18 ई-रिक्शा व आटो का चालान किया। टीम में यातायात दरोगा शैलेन्द्र सिंह, यातायात दरोगा तैय्यब खां, सिपाही मदन कुमार, जागेश्वर राजपूत, आशाराम वर्मा मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment