टीएसआई ने 18 वाहनों का किया चालान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 3, 2023

टीएसआई ने 18 वाहनों का किया चालान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर सीओ यातायात राजकमल की देखरेख में टीएसआई योगेश कुमार यादव की टीम ने कर्वी शहर के ट्राफिक चैराहा पर दो व चारपहिया वाहन एवं ई-रिक्शा, टैम्पो वाहनों की सघन जांच की।  शुक्रवार को टीएसआई योगेश कुमार यादव ने वाहन चालकों से कहा कि सवारी उतारते-चढाते समय सावधानी बरतें। सडक किनारे खडाकर सवारी बैठायें। उन्होंने ई-रिक्शा व टैम्पो चालकों को हिदायत दी कि ओवरलोड सवारी न बैठायें। वाहनों में लाउडस्पीकर न लगायें। तेजगति से वाहन न चलायें। चिन्हित स्थानों पर ही वाहन खडा करें। यातायात नियमों का पालन करें। 


उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित स्थान पर वाहन खडा करना, ओवरलोड एवं ई-रिक्शा-टैम्पो में लाउडस्पीकर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सात वाहनों को सीज किया। इस दौरान 18 ई-रिक्शा व आटो का चालान किया। टीम में यातायात दरोगा शैलेन्द्र सिंह, यातायात दरोगा तैय्यब खां, सिपाही मदन कुमार, जागेश्वर राजपूत, आशाराम वर्मा मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages