106 क्वार्टर देशी शराब बरामद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर होली पर्व के मद्देनजर पुलिस बडे पैमाने पर छापेमारी कर शराब कारोबारियों को दबोचने में जुटी है। पांच लोगों के कब्जे से 106 क्वार्टर देशी शराब व 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान के क्रम में राजापुर थाने के दरोगा काशीनाथ यादव ने माता प्रसाद साहू, रामलाल साहू निवासी तीरधुमाई गंगू के कब्जे से बीस क्वार्टर देशी शराब के बरामद कर चालान किया है। राजापुर थाने के दरोगा प्रभाकर उपाध्याय ने लूपलाइन चैराहे से रविशंकर उर्फ छोटू पुत्र राजबहादुर सोनकर निवासी हनुमानगंज के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब के बरामद कर आबकारी अधिनियम में चालान किया है। बरगढ थाने के दरोगा राजकुमार की टीम ने इन्द्रपाल पुत्र रज्जू निवासी लसई गुंइयाकला के कब्जे से पचास क्वार्टर देशी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में चालान किया है।
इसी क्रम में बहिलपुरवा थाने के दरोगा रामप्रवेश यादव की टीम ने राजेश यादव पुत्र भवानी यादव निवासी दुधवनिया माराचन्द्रा के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर दबोचा है। मऊ थाने के दरोगा मेवालाल मौर्य की टीम ने मोनू निषाद पुत्र कामता निवासी हटवन मजरा मटियारा के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में चालान किया है।


No comments:
Post a Comment