शहर के कैलाशपुरी गेट स्थित मंदिर में हुई घटना
मौके पर पहुंची पुलिस ने किया मौका मुआयना
बांदा, के एस दुबे । शहर के कैलाशपुरी गेट स्थित शिव साईंधाम मंदिर में शुक्रवार की रात छत के रास्ते चोर मंदिर में घुस गए। खिड़कियां तोड़कर मूर्तियों में लगे चांदी के तीन मुकुट और छत्र लेकर फरार हो गए। सुबह मंदिर का मुख्य गेट खोलने पहुंचे पुजारी ने देखा तो मुकुट गायब थे। यह देखकर पुजारी अवाक रह गया। शोरशराबा सुनकर मुहल्ले पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी कालवनगंज पुलिस चैकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुजारी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दी है।
![]() |
| साईं मंदिर में प्रतिमा से गायब मुकुट दिखाते पुजारी पंकज उर्फ बबलू |
शहर के कैलाशपुरी निवासी पंकज उर्फ बबलू महाराज गेट में स्थित शिव साईंधाम मंदिर का पुजारी है। मंदिर में साईंबाबा समेत दो अन्य मूर्तियों में चांदी के मुकुट लगे हुए हैं। शुक्रवार की रात पुजारी आरती करने के बाद मंदिर के पट बंद कर घर सोने चले गए। रात को अज्ञात चोर छत पर चढ़े और पीपल के पेड़ के रास्ते मंदिर में दाखिल हो गए। सबसे पहले साईंबाबा की खिड़की तोड़ी, वहां पर लगा चांदी का मुकुट और छत्र निकालने के बाद गौरी मां, गायत्री देवी के चांदी के मुकुट चोरी करने लिए। इसके बाद पेड़ के रास्ते ही चोर भाग निकले। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे पुजारी मंदिर के मुख्य गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो देखा कि खिड़कियों के ताले टूटे पड़े थे। मूर्तियों में लगे चांदी के मुकुट गायब थे। यह देख वह अवाक रह गए। पूजा करने वालों की भीड़ लग गई। पुजारी का कहना है कि दान पेटी में रखे करीब पांच हजार रुपए भी चोर समेटकर ले गए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। मुहल्लेवासियों का कहना है कि पुलिस कभी भी गश्त करने नहीं आती है। आए दिन मुहल्ले में चोरियां हो रही हैं। पुजारी ने बताया कि मंदिर के मुकुट वजन करीब एक किलो रहे होंगे। इनकी कीमत 70 से 80 हजार रुपए बताई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी मंदिर से चोरों ने बैटरा चोरी कर लिया था। उसका भी आज तक पता नहीं चला। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि घटना को अंजाम देने वाले कोई बाहरी नहीं हैं। मुहल्ले के शरारती तत्व ही होंगे। पुलिस अगर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछतांछ करे तो मामला खुल जाएगा। प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया है।


No comments:
Post a Comment