पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 4, 2023

पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार

अतर्रा, के एस दुबे । पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 6 अदद चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। क्षेत्राधिकारी जिलाउद्दीन अहमद ने बताया कि शुक्रवार देर शाम थाने के एसआई संतोष कुमार सरोज, उप निरीक्षक श्याम प्रकाश अपने सहयोगियों के साथ बदौसा रोड पुरानी तहसील के पास अवैध वाहनों व अपराधियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कर्वी की ओर से बिना नंबर प्लेट की बाइक में बैठकर दो व्यक्ति आ

पुलिस गिरफ्त में दोनो मोबाइल चोर

रहे थे, पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल मोड़कर बदौसा की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम राहुल सिंह निवासी ऐंचवारा, नीरू यादव निवासी कारीगर का पुरवा अंश ऐंचवारा बताया है। तलाशी के दौरान चोरी के छह मोबाइल बरामद किए गए हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages