विधायक प्रकाश ने यूपी सदन में उठाई जनसमस्या - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 4, 2023

विधायक प्रकाश ने यूपी सदन में उठाई जनसमस्या

विधानसभा कार्रवाई के दौरान रामजानकी पम्प केनाल सहित बाँदा कानपुर मार्ग दुरस्त करने की उठाई मांग

बाँदा, के एस दुबे - सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जी द्वारा नियम 51 तथा नियम 301 के अन्तर्गत विधान सभा की कार्यवाही के दौरान ग्राम गंन्छा में श्री रामजानकी पम्प/लिफ्ट कैनाल की परियोजना की स्थापना कराये जाने हेतु विषय उठाया गया। सदर विधायक द्वारा बताया गया कि उक्त परियोजना प्रशासनिक स्वीकृति की प्रत्याशा में शासन में लम्बित है तथा इस परियोजना से लगभग आधा दर्जन गाॅव यथा कहला, हटेटी पुरवा, माधौवपुर सुहाना गंन्छा, पडुई आदि गाॅवों के किसानों की सिचाई की समस्या दूर होगी और हजारों किसानों को इसका लाभ मिलेगा, जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही साथ एक बार पुनः बांदा से

चिल्ला होते हुये ललौली - जोनिहाॅ-विन्दकी-चैडगरा बांदा-कानपुर मार्ग को गड्ढा मुक्त कराये जाने और फोर लैन हेतु विषय उठाया गया। मा0 सदर विधायक जी द्वारा बताया गया कि यह मार्ग कानपुर जाने के लिए सबसे छोटा व प्रमुख मार्ग है तथा व्यापारिक गतिविधियों के लिए एवं गम्भीर एक्सीडेन्टल मरीजों को कानपुर इलाज हेतु इस मार्ग का उपयोग सर्वाधिक किया जाता है। वर्तमान समय में यह मार्ग बडे बडे गड्ढांे के रूप में तब्दील हो गया है तथा इस दूरी को तय करने में दो घण्टे की जगह लगभग 06 घण्टे का समय लगता है एवं लगातार माॅग के बावजूद यह मार्ग गडढा मुक्त नहीं हो पाया है। सदर विधायक द्वारा अध्यक्ष विधानसभा के माध्यम से उपर्युक्त दोनो लोग महत्व के विषयों पर सरकार से अबिलम्ब कार्यवाही कराये जाने का अनुरोध किया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages