मयूर भवन सभागार में आयोजित हुई बैठक
बांदा, के एस दुबे । मयूर भवन सभागार में आयुक्त आरपी सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरणीय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पर्यावरण प्रदूषण कम करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सुरक्षित निस्तारण और सीवेज उत्प्रवाह के शुद्धीकरण को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। आयुक्त ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत उसका समुचित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मण्डल में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्य को किसी अन्य संस्था द्वारा न किया जाए यदि किसी संस्था द्वारा किया जाता है तो उसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि चित्रकूटधाम मण्डल के जनपदों में
![]() |
| बैठक को संबोधित करते आयुक्त आरपी सिंह |
अस्पतालो से निकलने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट को जनपद-बाॅदा में स्थापित काॅमन बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी (सीबीडब्लूटीएफ) बामदेव स्मार्ट साल्यूशन के माध्यम से निस्तारित कराया जाए। उन्होंने सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों से निकलने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण नियमानुसार संस्था के माध्यम से कराये जाने तथा जिन चिकित्सालयों द्वारा उक्त का अनुपाालन न करने पर ऐसे चिकित्सालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के लिए मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं क्षेत्रीय अधिकारी, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया। सीवेज उत्प्रवाह के शुद्धिकरण हेतु शोधन प्लांट लगाने तथा वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बायो रेमिडिएशन किये जाने के लिए जल निगम एवं स्थानीय निकाय को निर्देशित किया गया।
बैठक में चित्रकूटधाम मण्डल के समस्त जनपद के नोडल अधिशाषी अधिकारियों द्वारा बैठक में बताया गया कि कुल 24 स्थानीय निकायों में नगरीय ठोस अपशिष्ट के निस्तारण हेतु स्थल का चयन पूर्ण कर लिया गया है तथा स्थानीय निकायों द्वारा स्थल पर नगरीय ठोस अपशिष्ट के पृथकीकरण एवं एकत्रण की कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त ने निर्देश दिये कि सेनेटरी लैण्डफिल टाउन एरिया के पास ही बनाया जाए। उन्होंने स्थानीय निकायों द्वारा एकत्रित ठोस अपशिष्ट के बायोरैमिडेशन की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये। स्थानीय निकाय बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि हटेटी पुरवा में डम्प स्थल पर लिगेसी वेस्ट एकत्र है, जिसके निस्तारण हेतु कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्माकोल को आगामी 13 से 20 मार्च तक मण्डल के प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाकर इसके उपयोग को बन्द कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी आवश्यक निर्देश आयुक्त ने जारी किए। बैठक में चित्रकूटधाम मण्डल के अपर आयुक्त श्री अमर पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) बांदा श्री उमाकांत त्रिपाठी सहित मण्डल के अन्य जनपदों के अपर जिलाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राजेन्द्र प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी, प्रभागीय निदेशक, वन एवं वन्य जीव प्रभाग, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिशाषी अधिकारी स्थानीय निकाय, अधिशाषी अधिकारी, उप्र जल निगम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment