फतेहपुर, मो. शमशाद । लाइट गैलरी गौरवी ट्रेडर्स का विधि विधान के साथ हवन पूजन के पश्चात मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। शहर के वीआईपी रोड निकट तांबेश्वर चौराहा स्थित लाइट गैलरी एवं गौरवी ट्रेडर्स में फिलिप्स कम्पनी के अधिकृत इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध होंगे।
लाइट गैलरी का फीता काटकर उद्घाटन करते भाजपा जिलाध्यक्ष। |
प्रोपाइटर अश्वनी कुमार सिंह ने बाताया कि फिलिप्स कम्पनी की अधिकृत इलेक्ट्रिकल्स उत्पाद होल सेल व उचित दाम पर रिटेल के लिये उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि विश्व में अपने उत्पाद का डंका बजाने वाली फिलिप्स कम्पनी के सभी उत्पाद झूमर, वायरिंग की वस्तुएं, स्विच, साकेट, एमसीबी के अलावा आकर्षक डिजाइनों की एलईडी लाइट्स एवं फिलिप्स कम्पनी के इलेक्ट्रिकल्स उत्पाद विशेष छूट के साथ उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर प्रवीण मिश्रा, अरुण मौर्या, सभासद विनय तिवारी, मयंक मिश्रा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment