महाराजा बिजली पासी की जयंती पर मेधावियों को मिला सम्मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 25, 2025

महाराजा बिजली पासी की जयंती पर मेधावियों को मिला सम्मान

समिति ने जयंती मना उनके जीवन पर डाला प्रकाश

फतेहपुर, मो. शमशाद । पासी कल्याण समिति के तत्वाधान में महाराजा बिजली पासी चैराहा पक्का तालाब में महाराजा बिजली पासी की जयंती के अवसर पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेंधावी 75 छात्र-छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष बासुदेव पासी ने महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में खागा विधायक कृष्णा पासवान व विशिष्ट अतिथि के रूप में हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने शिरकत की। समाजसेवी सुशील पटेल दोषी ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव प्रदीप पासवान ने किया। विभिन्न वक्ताओं ने

 मेधावी को साइकिल देकर सम्मानित करते समिति के पदाधिकारी।

महाराजा बिजली पासी के इतिहास पर प्रकाश डाला और पासी समाज के गौरवपूर्ण इतिहास को बताया। साथ ही बच्चों को जीवन के विकास में शिक्षा के महत्व को बताया। इस अवसर पर हाईस्कूल की 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्रा काजल देवी व इंटरमीडिएट की 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्रा रिचा सिंह को साइकिल, घड़ी, टिफिन व द्वितीय स्थान प्राप्त अभिषेक व आइशा सिंह के सिलाई मशीन, घड़ी, टिफिन, बैग इस तरह से 75 छात्र-छात्राओ को वाटर कूलर, बैग, पानी बोतल, टिफिन इत्यादि पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महासचिव प्रदीप पासवान, उपाध्यक्ष रमेशचंद्र, संतोष कैथल, उपसचिव शिवराम कोषाध्यक्ष रामदीन, हेमेंद्र, मुकेश, अशोक, राजेश, डां अतुल, अरुण, धन्नजय भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages