अंतर्राज्यीय गिरोह के पास से एक कुंतल गांजा बरामद
20 लाख रुपए कीमत का बरामद हुआ गांजा
बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास बिसंडा थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच गांजा तस्करों को धर दबोचा। उनके पास से एक कुंतल गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। गांजा तस्कर जनपद और आसपास के इलाकों में गांजा की तस्करी करने का काम करते थे। तस्करी में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने बरामद की हैं।
मीडिया से रूबरू पुलिस अधीक्षक अभिनंदन |
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अपराधियों पर पैनी निगाह बनाए हुए है। इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले भी पुलिस की रडार पर हैं। रविवार को बिसंडा थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से 20 लाख रुपये अंतर्राष्ट्रीय कीमत का अवैध गांजा बरामद हुआ है। गौरतलब हो कि थाना बिसंडा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के पास अवैध मादक पदार्थ लिए हुए हैं और उसकी बिक्री करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर छापेमारी कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे एक कुंतल अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि वह बिहार से अवैध गांजा लाते हैं और बांदा व आसपास के जनपदों में इसकी बिक्री करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त आलोक सिंह निवासी मुहम्मदपुर थाना चौनपुर जनपद भभुवा बिहार अपने साथी बिहार निवासी भभुवा बिहार की सहायता से वहां से अवैध गांजे की सप्लाई लेकर आता था और यहां शिवशंकर तिवारी अन्य अभियुक्तों की सहायता से अवैध गांजे की डिलीवरी करता था। तस्करी में इस्तेमाल होने वाली दो मोटरसाइकिलों को भी पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए गांजा तस्करों में शिवशंकर तिवारी पुत्र शिवराम तिवारी उर्फ बाबा निवासी गोखिया थाना अतर्रा, आलोक सिंह पुत्र बालकेश्वर सिंह निवासी मुहम्मदपुर थाना चौनपुर जनपद भभुवा कैमूर बिहार, विकास कुमार पुत्र श्रवण सिंह यादव निवासी मुहम्मदपुर थाना चौनपुर जनपद भभुवा कैमूर बिहार, लवलेश सिंह पुत्र नंद किशोर सिंह निवासी लोधन पुरवा थाना नरैनी और पप्पू राजपूत पुत्र जगदेव निवासी सकरिहा पुरवा थाना नरैनी शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बिसंडा कृष्णदेव त्रिपाठी, चौकी प्रभारी ओरन उप निरीक्षक सुभाषचंद्र, उप निरीक्षक राजनारायण नायक, कांस्टेबल शिवजीत सिंह, अनिल यादव, शिवकुमार सरोज, देवांशू शुक्ला शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment