पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया था पति का कत्ल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 27, 2023

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया था पति का कत्ल

फेसबुक के जरिए परवान चढ़ा था दोनो का इश्क 

तीन मोबाइल, सिम, आला कत्ल चाकू भी बरामद 

बांदा, के एस दुबे । हिंदू इंटर कालेज के लिपिक की हुई हत्या का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया। दरअसल हत्यारोपी पत्नी और उसका प्रेमी निकला। फेसबुक के जरिए परवान चढ़े इश्क में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले का खुलासा करने में पुलिस को लंबी तहकीकात करनी पड़ी। लेकिन एसओजी और पुलिस टीम को आखिरकार सफलता मिल गई। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी के साथ उसके कथित प्रेमी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आला कत्ल चाकू के अलावा तीन मोबाइल, सिमकार्ड भी बरामद किए गए हैं। 

मीडिया से रूबरू एसपी अभिनंदन और गिरफ्त में हत्यारोपी

अतर्रा कस्बा निवासी हिंदू इंटर कालेज के लिपिक प्रदीप चौरिहा उर्फ रामू पुत्र रामप्रताप की 18 अप्रैल की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरे और डीबीआर भी गायब कर दिए गए थे। पुलिस की संयुक्त टीम इस हत्या का खुलासा करने में जुटी रही। हालांकि पुलिस का शक मृतक के भाई पर जा रहा था जबकि प्रदीप की पत्नी भी अपने देवर पर ही हत्या का आरोप लगा रही थी। लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही थी। पहले तो पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर छानबीन की, लेकिन उसमें कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने लोगों से पूछतांछ करते हुए हकीकत जानने का प्रयास किया। बातचीत के दौरान इशारा आशनाई की ओर पहुंचा। इस पर पुलिस ने इस मसले को खंगाल डाला और मामला खुलकर सामने आ गया। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उनके निर्देश पर पुलिस लगातार लिपिक की हत्या का खुलासा करने में जुटी रही। टीम में एसओजी को भी लगाया गया था। गुरुवार की सुबह लिपिक की पत्नी ज्योति चौरिहा देवर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देने अतर्रा थाने गई थी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद जब कड़ाई से ज्योति से पूछतांछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया। ज्योति ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की सोते समय चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। ज्योति को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने शहर स्थित एक ढाबा से सह हत्यारोपी संजय सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी शुकुल कुआं कोतवाली नगर, राघवेंद्र सिंह उर्फ आयुष सिंह पुत्र चंद्रशेखर निवासी लसड़ा पैलानी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन अदद मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद कर लिए। इतना ही नहीं आरोपियों के पास से आला कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया। इधर, पूछतांछ के दौरान ज्योति के कथित प्रेमी संजय ने बताया कि ज्योति के कहने पर वह दिल्ली से अतर्रा आया था। 11 अप्रैल को वह अपने साथी राघवेंद्र के साथ अतर्रा पहुंच गया था और मृतक प्रदीप की लगातार निगेहबानी कर रहा था। इसके साथ ही ज्योति के साथ मिलकर हत्या करने की येजना भी बनाते थे। घटना वाले दिन मृतक शराब के नशे में था। पत्नी ज्योति ने मौका पाकर सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया। डीबीआर को गायब कर दिया। संजय और राघवेंद्र को पीछे के दरवाजे से घर के अंदर लाई और इसके बाद तीनो लोगों ने मिलकर प्रदीप की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतर्रा मनोज शुक्ला, एसओजी प्रभारी राकेश तिवारी, उप निरीक्षक मनीष रावत, सुजीत कुमार चौरसिया, कुलदीप पटेरिया, अश्विनी प्रताप, नीतेश समाधिया, भूपेंद्र सिंह, भानू प्रताप, सत्यम गुर्जर, सूर्यांश, आशीष शर्मा, विश्वनाथ, अजय पाण्डेय, शिवप्रसाद, ज्योति उपाध्याय आदि शामिल रहे। 

फेसबुक से बने दोस्त, फिर हो गया इश्क 

बांदा। अपने पति को चाकू से गला रेतकर हत्या करने वाली ज्योति का कथित प्रेमी संजय से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। फेसबुक से दोस्ती होने के बाद पुलिस के मुताबिक दो बार यह लोग जनवरी और मार्च माह में मिले भी थे। ज्योति का कहना था कि वह पति से छुटकारा पाने के साथ उसकी संपत्ति और नौकरी भी हथियाना चाहती थी। ज्योति ने बताया कि वह अपने प्रेमी संजय के साथ खुलकर जीवन व्यतीत करना चाहती थी। इसी के चलते उसने अपने प्रेमी और उसके एक सहयोगी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक संजय वर्ष 2021 में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था। वर्तमान समय में वह दिल्ली में रह रहा था। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages