मौरंग घाटों से बंद कराई जाए ओवर लोडिंग : शिवचन्द्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 17, 2025

मौरंग घाटों से बंद कराई जाए ओवर लोडिंग : शिवचन्द्र

बालू व्यापारियों के लिए तय किया जाए मानक

फतेहपुर, मो. शमशाद । व्यापार मंडल (कंछल गुट) के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ओवर लोडिंग के खिलाफ की गई कार्रवाई काबिले तारीफ है, इसके बावजूद कुछ मौरंग खदानों से आज भी ओवर लोडिंग चल रही है। जिसे जिला प्रशासन तत्काल बंद कराए। साथ ही बालू व्यापारियों के लिए मानक भी तय किया जाए। व्यापार मंडल कंछल गुट के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल पदाधिकारियों संग कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिले में ओवर लोडिंग व इस खेल में शामिल अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर धन्यवाद देते हैं। उन्होने कहा कि अभी

पत्रकारों से बातचीत करते व्यापार मंडल कंछल गुट के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल। 

भी कुछ मौरंग घाटों से वर्तमान में रात्रिकालीन ओवरलोडिंग चल रही है। इसके खिलाफ भी जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि ओवरलोडिंग के चलते जिले के मार्गों की हालत बद से बदतर हो रही है। उन्होने कहा कि जिले में बहुत से छोटे व्यापारी बालू का व्यापार ट्रैक्टर के जरिए करते हैं। उनका भी एक मानक निर्धारित कर दिया जाए। जिससे वह अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सकें। मानक के विपरीत बालू का व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होने कहा कि ओवरलोडिंग के चलते सड़कें टूट रही हैं। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं का भी सबब बना रहता है। इस ओर जिला प्रशासन ध्यान दे। इस मौके पर महामंत्री जितेन्द्र सिंह उर्फ सोनू, जिला उपाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव, भूप यादव, नरसिंह यादव, विपिन सिंह, सुरेश यादव, अनुपम शुक्ला भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages