डीएम-सीडीओ ने ध्वजारोहण कर किया खेल का सुभारम्भ
चित्रकूट,सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर में क्षेत्रीय बास्केट बॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। सोमवार को जिलाधिकारी ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय की नींव पूरे भारत में इसलिए रखी गई थी कि सभी छात्र-छात्राएं मिलजुल कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। इस तरह के विद्यालय पूरे भारत वर्ष में लगभग 600 से ज्यादा चल रहे हैं। छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी लोग शिक्षा के साथ खेलकूद में रुचि रखकर देश को आगे बढायें, ताकि जीवन सुखमय रहे। सभी लोग खेलकूद, पढ़ाई आदि जिस स्तर पर कार्य कर रहे हैं, उसमें समय बहुत महत्वपूर्ण है। यह समय दोबारा लौटकर नहीं आएगा। जीवन के भविष्य को बेहतर शिक्षा ग्रहणकर आगे बढ़े। यही शुभकामनाएं हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी लोगों को इस विद्यालय में कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला है। जिस स्तर पर रुचि रखते हैं, उसी के अनुसार तैयारी करें, ताकि जीवन सुखमय हो। सोशल मीडिया से दूर रहें। जो भी संसाधन है उसका प्रयोग करके उसी अनुसार कार्य करें। इस समय मेहनत करेंगे तो आगे चलकर आपकी लाइफ अच्छी रहेगी। विभिन्न राइट्स फैसिलिटी जो मिली है उसे ध्यान में रखकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आगे बढ़े और विद्यालय का नाम रोशन करें। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक त्रिपाठी ने डीएम-सीडीओ को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। कहा कि विद्यालय के बच्चे भारत का भविष्य है। उन्होंने कहा कि बास्केट बाल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चार क्लस्टर भाग ले रहे हैं। 24-24 प्रत्येक क्लस्टर पर बास्केटबॉल पर शामिल किया जा रहा है। इस खेल में आगरा, लखनऊ, हरदोई, वाराणसी के बच्चे शामिल हैं। जो बास्केटबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके पूर्व जिलाधिकारी व सीडीओ ने ध्वजारोहण कर खेल के शुभारंभ की घोषणा की। इस मौके पर एसडीएम मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मानिकपुर बीपी सिंह समेत संबंधित अधिकारी, विद्यालय के शिक्षक, छात्र छात्रायें आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment