सत्ता पक्ष को हार का डर : रज़ा
फतेहपुर, मो. शमशाद । सपा नेता व सदर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रज़ा को जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर कर दिया गया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप की कोर्ट ने जिला बदर की कार्रवाई का निर्णय देते हुए हाजी रज़ा को नोटिस तामील कर तत्काल जिला छोड़ने का निर्णय सुनाया। समाजवादी पार्टी नेता व सदर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नज़ाकत खातून के पुत्र एवं वरिष्ठ सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य हाजी रज़ा पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में दर्ज मुकदमों को देखते हुए निकाय चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए जिला बदर की कार्रवाई को लेकर नोटिस दिया गया जिसमें 10 अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करने का समय दिया था। पश्चात आगे की कार्रवाई में अगली सुनवाई की तिथि 24 अप्रैल नियत की गई थी। सोमवार को सुनवाई पूरी करने के पश्चात अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप ने निर्णय सुरक्षित कर लिया गया था। मंगलवार को एडीएम कोर्ट ने हाजी रज़ा पर जिला बदर की कार्रवाई करते हुए तत्काल
पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा।
जिला छोड़ने का हुक्म सुनाया। हाजी रज़ा पर जिला बदर की कार्रवाई को लेकर सपा नेताओ में सत्तारूढ़ दल भाजपा पर जमकर आक्रोश दिखाई दिया। सपाइयों ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताया। जिला बदर किये जाने पर सपा नेता हाजी रज़ा ने कहा कि उनके द्वारा शहर के कराये गये विकास को देखकर सत्ता पक्ष में बेचैनी है और भाजपा प्रत्याशी को हार का डर सता रहा है। दूसरी ओर सपा प्रत्याशी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से सत्तापक्ष में बेचैनी है इसलिये हताशावश उन पर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। एडीएम कोर्ट के निर्णय के बाद कोतवाली पुलिस ने पनी मोहल्ले स्थित हाजी रज़ा के आवास पर पहुँच कर नोटिस को चस्पा कर तामील कराया।
No comments:
Post a Comment