सेमरा मानापुर में एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का लोकार्पण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 24, 2023

सेमरा मानापुर में एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का लोकार्पण

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । पूरे जनपद में उदाहरण बन रही हथगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत सेमरा मानापुर में खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में गांव के बुजुर्ग ने एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके पहले लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों के बीच स्वच्छता मिशन के संदर्भ में चर्चा की गई। ग्राम पंचायत के बुजुर्ग गुरु प्रसाद की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया और खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह की उपस्थिति में उन्हीं के द्वारा फीता काटकर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का लोकार्पण किया गया। जिसमें कचरे का पृथक्करण, वार्मिंग कंपोस्टिंग यूनिट, नाडेप कंपोस्ट यूनिट आदि के माध्यम से कूड़ा एकत्र कर उसका सदुपयोग किया जाएगा। प्रधान सुरेंद्र कुमार मौर्य के संयोजन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में बताया गया कि यह पहली ग्राम पंचायत है। जहां बायोगैस के लिए ग्राम पंचायत की ओर से घर-घर जाकर गोबर एकत्र किया जाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह ने कहा

कूड़ा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन करते वरिष्ठ नागरिक व बीडीओ।

कि शासन की मंशा है कि शहरी सुविधाओं को गांवों तक लाया जाए। जनता का ध्यान रखकर ही प्रधान ने बेहतर व्यवस्था की है। उन्होंने खेल के मैदान का उदाहरण दिया जो पूरे ब्लॉक में सबसे अच्छा है। उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव लाना पड़ता है और जीवन स्तर को सुधारने के लिए बदलाव जरूरी है। उन्होंने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता से ही समाज स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि बिना जनता के सहयोग से गांव का समुचित विकास संभव नहीं है। हमारा परिवेश साफ सुथरा होगा तो लोग भी स्वस्थ रहेंगे। इसके पहले ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार मौर्य ने साफ सफाई में अग्रणी शिव प्रकाश एवं दिनेश कुमार का अतिथियों के साथ-साथ इनका भी माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि घरों के कचरा आदि का समुचित प्रबंधन किया जाए ताकि आगे की पीढ़ियां कचरे के ढेर, गंदगी तथा बीमारियों से मुक्त हो सके। हर आदमी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और अपनी सोच बदलनी पड़ेगी। प्रधान श्री मौर्य ने बताया कि पंचायत हर परिवार से एक रुपए प्रतिदिन संग्रहण शुल्क वसूल करेगी। ग्राम पंचायत प्रबंधन केंद्र से कंपोस्ट खाद का विक्रय भी करेगी।ग्राम पंचायत का कूड़ा कलेक्ट करने के बाद साफ सफाई अपने आप संभव हो जाएगी। मालूम हो कि ग्राम प्रधान ने बायोगैस, अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, शानदार खेल का मैदान सहित कई बड़े कार्य संपादित किए हैं जिसकी चर्चा पूरे विकासखंड में होती है। खंड विकास अधिकारी एसएन सिंह, एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा, पंचायत सेक्रेट्री प्रीतम गुप्ता, प्रधान सुरेंद्र मौर्य, सुधीर यादव आदि ने कूड़ा कलेक्ट करने वाले वाहनों का भी शुभारंभ किया। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर चितरंजन सिंह, रज्जन सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, चिरंगा सिंह ग्राम सभा सदस्य राकेश सिंह यादव, रामनारायण मौर्य, दिनेश कुमार आदि अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages