फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी के आवास विकास वार्ड में जनसंपर्क के दौरान संजय सिंह सेंगर द्वारा भाजपा प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी व पूर्व भाजपा विधायक विक्रम सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के लिये समर्थन की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक का स्वागत करते संजय सिंह सेंगर। |
सदर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिये जनसम्पर्क को पहुंचे दोनों नेताओं का आवास विकास निवासी संजय सिंह सेंगर के नेतृत्व में पूर्व विधायक विक्रम सिंह व भाजपा प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी का फूल-मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया गया। इस दौरान संजय सेंगर ने दोनों नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वार्ड की जनता केंद्र व प्रदेश की सरकारों के कामकाज से खुश व उत्साहित है और भाजपा प्रत्याशी के साथ है। इस दौरान पूर्व विधायक विक्रम सिंह व भाजपा प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी ने क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिये एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अलीक खान उर्फ कल्लू, अतुल त्रिवेदी, स्वरूप राज सिंह जूली, धीरेंद्र सिंह रामहित सिंह, अमित द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment