राजादेवी इंटर कालेज का परीक्षाफल घोषित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 27, 2023

राजादेवी इंटर कालेज का परीक्षाफल घोषित

छात्रों ने अच्छे अंक अर्जित कर बढ़ाया गौरव 

बांदा, के एस दुबे । नरैनी रोड स्थित राजा देवी इंटर कालेज के छात्रों ने भी घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में अपना दबदबा कायम रखा। छात्रों ने अच्छे अंक अर्जित कर गौरव बढ़ाया है। हाईस्कूल में मेधावी छात्रा प्रिया ने 89.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम, मनीष कुमार ने 78.5 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और ज्योति यादव ने 69 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट परीक्षा में मेधावी छात्रा

छात्राओं को किया गया सम्मानित

ज्योति देवी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मनोज यादव ने 75.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान और दीपिका सिंह ने 66.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की उत्कृष्ट सफलता से उत्साहित होकर इंटर कालेज के प्रबंधक डा. प्रमोद कुमार शिवहरे, प्रधानाचार्य संजय कुमार और सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages