ध्रुव ने ‘खेलो इण्डिया’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 27, 2023

ध्रुव ने ‘खेलो इण्डिया’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

बांदा, के एस दुबे । विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 12वीं के छात्र धु्रव सेठ पुत्र अमित सेठ भोलू ने दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम खेलो इण्डिया के तहत निशानेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। छात्र ध्रुव सेठ को कालिंजर महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। 

प्रमाण पत्रों के साथ प्रतियोगिता विजेता

कक्षा 9वीं के छात्र यथार्थ मिश्रा पुत्र रामप्रकाश मिश्रा ने अन्तर विद्यालय प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरान्वित किया। वहीं 10वीं की छात्रा अनुष्का गुप्ता पुत्री अवधेश गुप्ता व 12वीं के छात्र यश मोहन पुत्र मोहन साहू ने भी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये। प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्या डा. संगीता लमगोड़ा एवं केसीएनआईटी ग्रुप के स्टूडेंट वेलफेयर मैनेजर द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता के मूलमंत्र को अपने सहपाठियों के साथ साझा करते हुए कहा कि सफलता का एक मात्र मूलमंत्र सतत अभ्यास है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages