बांदा, के एस दुबे । ग्राम घुरौंड़ा में संचालित ’गुरुकुल’ के मेधावी छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद का परिणाम घोषित हुआ जिसमें कैरियर प्लानर द्वारा संचालित गुरुकुल के सभी छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की। हाईस्कूल में जहां राहुल ने 87 प्रतिशत अंक व काजल ने 86.5 अंक के
गुरुकल के मेधावी छात्र-छात्राएं |
साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। काजल, राहुल, नन्दकिशोर, रेनू, सपना, रानी, सुशील, मीना, मुकेश, प्रेमलता, आमीन, छाया, कोमल, सन्तोष, अंजली तिवारी, नेहा, करिश्मा, सौरभ व पूजा इत्यादि सभी छात्रों को प्रबन्धक ऋतेश त्रिपाठी व मुख्य शिक्षक उदित नारायण शुक्ला ने मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।
No comments:
Post a Comment