चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कामतानाथ परिक्रमा में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष/ब्रांड एम्बेसडर राकेश केसरवानी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान के बतौर शुरू किया था। रविवार को कामदगिरि स्वच्छता अभियान के तहत समिति के अध्यक्ष/ब्रांड एम्बेसडर राकेश केशरवानी ने बताया कि स्वच्छ भारत की कल्पना की दृष्टि से स्वच्छ भारत का सपना गांधी ने देखा था। पूरे भारत का स्वच्छ होना महात्मा गांधी जी ने स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने को बहुत प्रयत्न किये, लेकिन उस समय लोगों को स्वच्छ भारत मिशन में कोई
दिलचस्पी नहीं थी। इससे गांधी का सपना पूरा नहीं हुआ। भारत सरकार ने गांधी जयंती पर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने के पूरा करने को स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की। स्वच्छ भारत अभियान को गांधी की 145वीं जयंती पर दो अक्टूबर 2014 को शुरू किया था। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने को बहुत से सामाजिक संगठनों/नेताओं ने अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में अंजू वर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र केसरवानी, कृष्णा शुक्ला, मोनू विनोद सिंह, राजेश कुमार, राजेश, जालंधर सिंह, नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment