डिजिटल ट्रांजेक्शन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 3, 2023

डिजिटल ट्रांजेक्शन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में दी गई जानकारियां 

बांदा, के एस दुबे । विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के उपयोग विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि एवं प्रशिक्षक चार्टड एकान्टेन्ट अंकित जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। श्री जैन ने सभागार कक्ष में उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकाओं को वित्तीय साक्षरता से जुड़ी मूल बातों की विस्तृत जानकारी

प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाएं

देते हुए बताया कि वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल ट्रांजेक्शन हमारे दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। अब हम किसी भी प्रकार के लेन-देन में डिजिटल ट्रांजेक्शन’ को प्राथिमिकता के साथ अपनाते हैं, लेकिन ऐसा करते समय हमें पर्याप्त सतर्कता बरतनी चाहिए। श्री जैन ने कहा कि उचित ज्ञान व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है जिससे वह वित्तीय स्थिरता प्राप्त कर सकते है। कुशल नियोजन, ऋण का उचित प्रबंधन, ब्याज की सही गणना और धन के मूल्य को समझना ही वित्तीय रूप से साक्षर होने की विषेशताएं हैं।

सीबीएसई द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बुनियादी वित्तीय नियोजन व डिजिटल ट्रांजेक्शन के बारे में शिक्षक और शिक्षिकाओं में जागरूकता पैदा करना तथा उन्हें वित्तीय गतिविधियों से जुड़ी भविष्य की चुनौतियों के प्रति आधुनिक तकनीक के साथ बेहतर तरीके से अपडेट होने का लाभ प्राप्त करना था। विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डा. संगीता लमगोड़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता के बिना बचत और निवेश के बारे में

संबोधित करते अतिथि

लिए गये निर्णय उचित नहीं होंगे। आज के समय की मांग है कि हमें वित्तीय सिद्धांतों की समझ होनी चाहिए, जिसका उपयोग कर हम अपने जीवन में वित्त का प्रभावी ढंग से प्रबंधन कर सकें। इतना ही नहीं वित्तीय साक्षरता हमें वित्तीय निर्णय लेने व वित्तीय प्रबंधन करने के लिए हमें आत्मविश्वास भी देती है। इस कार्यशाला में विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा’ के अतिरिक्त सेण्ट जेवियर्स हाई स्कूल, भगवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी एवं गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला का समापन मीरा भदौरिया ने प्रशिक्षक एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति विषेश आभार व्यक्त कर किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages