दबंगों से परेशान पीड़ित ने आयुक्त से की फरियाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 3, 2023

दबंगों से परेशान पीड़ित ने आयुक्त से की फरियाद

किसान की जमीन पर किया जा रहा बालू का अवैध खनन 

बांदा, के एस दुबे । जनपद हमीरपुर के थाना जलालपुर अंतर्गत कुपरा गांव निवासी हनुमान मिश्र पुत्र शिवमंगल मिश्रा ने मंडलायुक्त को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उनका जमीनी विवाद बालू खनन माफिया व गुण्डा किस्म के लोगों से चल रहा है। दबंगों ने उनकी राजस्व ग्राम कुपरा की जमीन पर जबरिया अवैध पुल बनाकर बालू का वैध एवं अवैध खनन कराकर आवागमन कर रहे हैं। साथ ही उनकी जमीन पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। पीड़ित हनुमान मिश्र ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र दिए गए लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे उन्हें ही डपटकर भगा दिया गया। इसके विरोध में भगवती मानव कल्याण संगठन ने कलेक्ट्रेट हमीरपुर में अनिश्चिताकलीन धरना-प्रदर्शन किया जो प्रशासन के आश्वासन पर 6 अप्रैल को समाप्त किया

बैठक में मौजूद भगवती मानव कल्याण संगठन पदाधिकारी व सदस्य

गया। इसके बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला। सोमवार को पीड़ित एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग किए जा रहे अवैध खनन और उनकी जमीन से हो रहे अवैध परिवहन को देखने व रोकने गए तो माफियाओं के साथ मिले कुछ प्रशासनिक अधिकारियों एवं थानाध्यक्ष जलालपुर व थानाध्यक्ष बिंवार द्वारा पीड़ित व बड़े भाई बड़ेलाल उर्फ चंद्रिका प्रसाद मिश्र को मारते पीटते घसीटते हुए घटनास्थल से ले जाकर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पीड़ित ने आयुक्त से मांग की है कि पीड़ित पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं, थानाध्यक्ष बिंवार एवं थानाध्यक्ष जलालपुर जो माफियाओं के प्रभाव एवं दबाव में कार्य कर रहे हैं, तत्काल उन्हें बर्खास्त किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगें भी शामिल हैं। 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages