आगामी 9 मई को आएंगे भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी
बांदा, के एस दुबे । सूबे के मुखिया और भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 9 मई को बांदा आएंगे। राजकीय इंटर कालेज मैदान में वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के साथ ही विजय रथ को गति प्रदान करते हुए मतदाताओं को रिझाने का काम करेंगे। नगर निकाय चुनाव में विजयरथ को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचाकर योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम तय हो गया है। मुख्यमंत्री आगामी 9 मई को बांदा आएंगे और जीआईसी ग्राउंड में चुनावी
![]() |
| सीएम योगी आदित्यनाथ |
जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में जनपद की दो नगर पालिकाओं और सभी नगर पंचायतों के भाजपा उम्मीदवार बांदा नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी, अतर्रा नगर पालिका, नगर पंचायत मटौध, नगर पंचायत तिन्दवारी, नगर पंचायत बिसण्डा, नगर पंचायत बबेरू, नगर पंचायत नरैनी, नगर पंचायत ओरन के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री अपने प्रत्याशियों को भारी मतों से नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष व चेयरमैन पद पर आसीन करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश से विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मालुम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 मई को दोपहर 12 बजे जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम तय होते ही प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं।


No comments:
Post a Comment