बांदा, के एस दुबे । ग्राम जमालपुर में चाइल्ड ट्रस्ट के स्टेट कोअर्डिनेटर महेन्द्र सिंह गौतम एड ने 51 बालिकाओं, कन्याओ को स्टील की थाली, लड्डू, अंगूर, लाई, बतासा, गरी का प्रसाद वितरित किया गया। उन्होने पूज्य माता जी
![]() |
| स्टील की थाली व प्रसाद के साथ कन्याएं |
राजरानी सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चेतना सिंह, नीरज सिंह, गुरूदास सिंह गौतम, झंडीलाल, बाबू वर्मा, राजकुमार मिस्त्री, कु. सृष्टि सिंह, राधिका तिवारी, सौम्या सिंह, आकांक्षा सिंह, कु. रिया, कु. प्रिया, राखी, राधा सहित अनेक बालिकाएं उपस्थित रहीं।


No comments:
Post a Comment