अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 2, 2023

अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़

17 तमंचे और अन्य उपकरण किए गए बरामद 

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बांदा, के एस दुबे । नगर निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। लगातार अपराध और अपराधियों पर पैनी निगाह बनाए हुए है। मंगलवार को बिसंडा थाना पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और तमाम बने और अधबने असलहे बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि असलहा फैक्ट्री काफी समय से संचालित की जा रही थी। 

मीडिया से रूबरू अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र

बिसंडा थाना क्षेत्र के थनैल गांव में एक पशु बाड़े पर अवैध शस्त्र बनाए जाने का काम किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर बिसंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पशुबाड़े को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद छापामारी करते हुए पुलिस ने वहां मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मुन्नीलाल विश्वकर्मा पुत्र बूटू विश्वकर्मा निवासी थनैल बिसंडा और राजेश विश्वकर्मा पुत्र मुन्नीलाल निवासी थनैल बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 तमंचा 315 बोर, 5 तमंचा 12 बोर, एक देशी राइफल 315 बोर, एक अद्धी 12 बोर, छह अर्द्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर के अलावा ड्रिल मशीन, छेनी, निहाई, हथौड़ा, आरी, स्प्रिंग, रेती, ब्लेड समेत शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार अपराधियों पर निगाह रख रही है। इसी कड़ी में छापामार कार्रवाई करते हुए असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई है। इसके पहले भी असलहा फैक्ट्रियों का भण्डाफोड़ किया जा चुका है। पुलिस टीम में सीओ बबेरू राकेश सिंह, थानाध्यक्ष बिसंडा कृष्णदेव त्रिपाठी, उप निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह, कांस्टेबल राजू चौबे, कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल स्वयंप्रकाश, महिला कांस्टेबल रश्मि तिवारी आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages