जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश
हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्माण में लाई जाए तेजी
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नाले-नालियों की सफाई व जलभराव न होने देने तथा एन्टीलारवा का स्प्रे कराये जाने के सम्बन्ध जिला पंचायतराज अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों को दिये। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि जो सफाई कर्मी ठीक से कार्य नही कर रहे हैं, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने ई-संजीवनी पोर्टल पर डाटा अपलोड किये जाने तथा जन आरोग्य समितियों के गठन में देरी होने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेन्टर के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था उप्र आवास विकास परिषद को दिये। उन्होंने दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशाओं को घर-घर जाकर टीवी एवं कुष्ठ रोगियों की सूची तथा वेक्टर जनित रोंगो से पीड़ित मरीजों का डाटा तैयार करने के निर्देश दिये।
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल |
उन्होंने सम्पूर्ण टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की सभी जांचें समय पर कराये जाने की समीक्षा करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तिन्दवारी व नरैनी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने संस्थागत प्रसव बढाये जाने के लिए आशा, एएनएम की मानीटरिंग करने तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने के कार्य में सभी आशा, एएनएम एवं सीएचओ के द्वारा तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने विगत चार माह से अनुपस्थित चल रही 4 स्टाफ नर्स के विरूद्ध नोटिस देकर निलंबन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत आगामी 07 अगस्त से 12 अगस्त तक 02 से 05 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण के विशेष अभियान को निगरानी रखते हुए संचालित कराये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान कराये जाने के साथ आशा की चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने 19 वर्ष तक के बच्चों एवं युवाओं को पेट में कीडों को मारने की दवा का भी वितरण किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने र्प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान, बाल मृत्यु दर में कमी लाये जाने तथा गर्भवती महिलाओं की जांच की समीक्षा करते हुए कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिये। उन्होंने आरबीएसके टीमों द्वारा विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने तथा अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी सेन्टर में स्वास्थ्य उपचार के लिए भेजे जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएन मिश्रा, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment