सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत 45 वाहनों का चालान
फतेहपुर, मो. शमशाद । परिवहन विभाग द्वारा मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के क्रम में सोमवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने प्रदूषण जांच केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने संचालकों को आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों
![]() |
| वाहन के प्रदूषण की जांच करती टीम। |
के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। मॉडीफाइड साइलेंसर, हूटर, प्रेशर हॉर्न, शीशे पर काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध जागरूकता अभियान व प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुये विभिन्न अभियोगों में 45 वाहनों का चालान किया। जन साधारण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया।


No comments:
Post a Comment