दिव्यांगों को लेखन सामग्री व फ्रूटी का किया वितरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 24, 2023

दिव्यांगों को लेखन सामग्री व फ्रूटी का किया वितरण

फतेहपुर, मो. शमशाद । सोमवार को भोजन जन सेवा समिति ने महारथी मुहल्ला स्थित भावना दिव्यांग विद्यालय में शिक्षणरत लेखन सामग्री व फ्रूटी का वितरण किया। बच्चों के चेहरे लेखन सामग्री व फ्रूटी पाकर खुशी से खिल उठे। भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर अपने साथियों संग भावना दिव्यांग विद्यालय पहुंचे जहां बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, पानी की बॉटल, कलर बॉक्स एवं भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए बच्चों सहित विद्यालय

दिव्यांगों को लेखन सामग्री वितरित करते समिति के संस्थापक।

स्टाफ को फ्रूटी का वितरण किया। विद्यालय की निर्देशिका भावना श्रीवास्तव के अलावा शिक्षिकाओं ने जमकर सराहना की। कुमार शेखर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को हीनभावना की दृष्टि से नहीं बल्कि इन्हें भी सामान्य बच्चों की जैसी परवरिश व शिक्षा की आवश्यकता है। समाज के अन्य लोग भी ऐसे बच्चों के लिए जो भी मदद हो सके जरूर से जरूर करें। इस मौके पर नरेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, अमित श्रीवास्तव, शैलेश साहू भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages