लो वोल्टेज से नलकूप बंद, सूख रही धान की पौध, लगाया जाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 23, 2023

लो वोल्टेज से नलकूप बंद, सूख रही धान की पौध, लगाया जाम

बबेरू तहसील के मुरवल पावर हाउस की बिजली व्यवस्था धड़ाम 

बांदा, के एस दुबे । बिजली संकट से जूझ रहे बबेरू क्षेत्र के किसानों की हालत खराब हो रही है। अंधाधुंध कटौती होने के साथ ही जो कुछ घंटे की बिजली आपूर्ति मिल रही है, उसमें भी लो वोल्टेज परेशान कर रहा है। निजी नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। इससे धान की पौध सूखने की कगार पर पहुंच रही है। इससे अन्नपदाता कहे जाने वाले किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुरवल पावर हाउस, बिसंडा और बबेरू आदि के सैकड़ों गांवों में हायतौबा मची हुई है। इन दिनों जिले की बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। शहरी क्षेत्र में तो किसी तरह से आपूर्ति की जा रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि कई-कई दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप रहती है। इसके बाद आपूर्ति चालू होती है तो लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना बबेरू तहसील अंतर्गत आने वाले तमाम गांवों के किसानों को करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि लो वोल्टेज होने के कारण निजी नलकूप नहीं चल पा रहे हैं।

काली देवी मंदिर के पास जाम लगाए किसान

इसकी वजह से उनकी धान की पौध सूखने की कमगार पर पहुंच रही हैं बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। शनिवार को बबेरू क्षेत्र के तमाम किसानों ने बाबूलाल चौराहा स्थित काली देवी मंदिर के समीप सड़क जाम करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि बिजली की आपूर्ति समय से न किए जाने और लो वोल्टेज के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालुम हो कि शासन द्वारा इस क्षेत्र के लिए 18 से 20 घंटे का रोस्टर निर्धारित किया गया है। इस प्रकार बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार शासन की मंशा के विरुद्ध भ्रामक तथ्यों को उजागर कर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। जबकि बिजली समस्या के संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। बबेरू क्षेत्र के किसानों ने बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग की है। इस दौरान नीलेश सिंह, सुरेंद्र पटेल, उदयभान, अमर सिंह, वीरेंद्र, पुष्पेंद्र, विपिन सिंह, महेंद्र सिंह पटेल, ज्ञान सिंह, निर्भय पटेल, संदीप पटेल, संजय कुमार, आशीष कुमार, ताराचंद्र, अमर पटेल, अवधेश कुमार, जयराम अवस्थी, रामविजय आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages