मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुआ व्यापार मंडल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 23, 2023

मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुआ व्यापार मंडल

जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल बने आपसी भाईचारे के प्रतीक

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । व्यापार मंडल कंछल गुट के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल एवं उनकी टीम की ओर से सद्भावना की मिसाल पेश करते हुए पुलिस प्रशासन के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मोहर्रम के जुलूस में शामिल होकर हिंदू मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की। मुस्लिम समाज के लोगों ने उनको और उनके साथियों का फूल मालाओं से लादकर पुरजोर इस्तकबाल किया। नगर में चल रहे मुहर्रम के त्योहार में वैसे तो उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा, अखिलेश यादव सहित समस्त कोतवाली फोर्स पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं लेकिन प्रखर समाजसेवी व्यापार मंडल के जिले के मुखिया शिवचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में नगर के संभ्रांत लोगों का जुलूस की अगुवाई करना अमन पसंद लोगों के दिलों को सुकून देने वाला है। प्रशासन के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमेशा साथ देने के कारण जिले के आलाधिकारी भी श्री शुक्ल का बहुत सम्मान करते हैं। पूर्व की भांति व्यापार

जुलूस में शामिल व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई, संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, बहुजन समाज पार्टी के नेता पूर्व प्रधानाचार्य सिपाही लाल यादव जुलूस में पूरे समय साथ रहकर जुलूस को आपसी भाईचारे तथा गंगा यमुना तहजीब के साथ शांति एवं सद्भाव पूर्वक संपन्न कराने में महती भूमिका निभा रहे हैं। जुलूस गांधी पार्क से हर वर्ष की तरह इस साल भी मोहर्रम की तीसरी तारीख में स्व. मैकू के दरवाजे से उनके लड़कों उमर अली, शेर अली उर्फ शेरू, शब्बीर अली, ननकू राईन की अगुवाई में निकाला गया। मातम का जुलूस, पुरानी सब्जी मंडी से चौक चौराहे, सर्राफा बाजार से गदाई, ब्राह्मण टोला होते हुए पुनः सराफा बाजार से चौक होते हुए सराय, मानू का पुरवा से लौटकर धूमनगंज होते हुए जीटी रोड होकर सैय्यद बाबा मार्ग से होकर कर्बला में जुलूस समाप्त हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages