15 अगस्त को घर-घर लहरायेगा तिरंगा झंडा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 12, 2023

15 अगस्त को घर-घर लहरायेगा तिरंगा झंडा

फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा विकास खंड की प्रत्येक ग्राम सभाओं के पंचायत घर के साथ-साथ प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए शासन ने निर्देश जारी किये हैं। शनिवार को खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय के निर्देश पर ब्लॉक मुख्यालय पर झंडे वितरण प्रभारी सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी एवं सभी सचिवों की उपस्थिति में देर शाम तक झंडे वितरण किया गया। ताकि 15 अगस्त के दिन पूरा गाँव तिरंगा मय हो सके। तिरंगा झंडा देश की शान और गाँव-गाँव में तिरंगा की खुशबू चारों ओर फैल जाए। देश को आजादी दिलाने वाले वीर जवानों को नमन किया जायेगा।

झंडे का वितरण करवाते प्रभारी सत्येंद्र कुमार द्विवेदी।

बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर 58 ग्राम पंचायत के ग्राम सभाओं के लिए घर-घर झंडे सचिवों और ग्राम प्रधानों को झंडे वितरण करने की जिम्मेदारी दी गई है। शनिवार को लक्ष्य के अनुसार वितरण किया गया है। इस मौके एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, सचिवों में दीपक तिवारी, रामबाबू कुशवाहा, विवेक सोनकर, मंकरद कुमार मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, जितेंद्रनाथ विश्वकर्मा, बृजेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार, राजू मौर्य, विपिन कुमार एवं ग्राम प्रधान राशिद राईन, बलबीर यादव, प्रदीप यादव, नितिन शुक्ला, मेवालाल, जयसिंह यादव, सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages