श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 12, 2023

श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली

150 लोगों के बीच राष्ट्रीय ध्वज का किया वितरण

फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, कर्मचारियों, अभिभावकों के साथ-साथ खंभापुर व रामजानकीपुरम के मुहल्लेवासियों को लगभग 150 लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। सभी से निवेदन किया कि 13 से 15 अगस्त तक आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज सम्मान के साथ अपने घर में अवश्य फहरायें। अन्य लोगों को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु प्रेरित करें। साथ ही तिरंगा रैली का भी आयोजन भी किया गया। जिसका शुभारंभ जिला प्रभारी बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसीन एवं काउण्ट मैटी मेमोरियल

तिरंगा रैली निकालते स्कूली छात्र।

क्लीनिक खंभापुर के डा0 वकील अहमद ने झंड़ी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया। जिसमें सभी बच्चें हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वन्देमातरम्, जय हिन्द, जय भारत, जब-तक सूरज चॉंद रहेगा, भारत तेरा नाम रहेगा आदि के गगन भेदी नारे लगा रहे थे। अंत में प्रबंधक सीताराम यादव ने सभी बच्चों को बिस्कुट, टॉफी आदि का वितरण किया। इस अवसर पर मनीष कुमार सिंह, सुमन देवी, सर्वेश कुमार, राजकरन, अनुज कुमार, मनीष सिंह, चंचल, आरती व सम्पत सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages