बंदियों के बीच समिति ने बांटे चश्मे व आई ड्राप
फतेहपुर, मो. शमशाद । जेल अधीक्षक मो. अकरम खान के मार्गदर्शन में जिला कारागार में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। बंदियों और उनके बच्चों को आई फ्लू से बचाने के लिये 20 चश्मे व 30 आई ड्रॉप संगठन से दिये। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज यदि थका-हारा पथिक दो क्षण रुककर विश्राम करना चाहे तो उसके लिए कोई छायादार पेड़ ही नहीं
कारागार में पौधरोपण करते समिति के लोग। |
बच रहे हैं। वायु में ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है। कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ रही है। इससे लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। स्वांस रोग, अनिद्रा रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र रोग इत्यादि बढ़ रहे हैं। सभी लोगों को पेड़ पौधे बचाने की जरूरत है। जेल अधीक्षक अकरम खान ने कहा कि वृक्षरोपण का शाब्दिक अर्थ है वृक्षों को उगाना। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष आफताब, लीगल एडवाइजर विकास श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment