कूड़ा एकत्र करने वाले वाहनों को डीएम ने दिखाई हरी झंडी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 19, 2023

कूड़ा एकत्र करने वाले वाहनों को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

जसपुरा में कूड़ा कलेक्शन कार्य और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का किया शुभारंभ 

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्राम जसपुरा में गांव को स्वच्छ रखने के लिए घर-घर कूड़ा कलेक्शन कार्य तथा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र जसपुरा का शुभारम्भ किया। उन्होंने गांव में घर-घर जाकर कूडा एकत्र करने वाली गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जसपुरा गांव में महिलाओं  को कूडा कलेक्शन के लिए दो हरी व नीली रंग की प्लास्टिक की बकेट का वितरण करते हुए कहा कि गांव एवं अपने-अपने घरों को स्वच्छ रखने के लिए अलग-अलग सूखे एवं गीले कूडे को एकत्र करें और इस कूडे को घर-घर जाकर कूडा लेने वाली गाडी में इसको अवश्य डालें। उन्होंने कहा कि इससे स्वच्छता होगी और स्वच्छता होने से बीमारियां नही होंगी और आप लोग स्वस्थ्य रहेंगे। घरों में कूडे़ व गन्दगी को बाहर करने से मच्छरों से होने वाली डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से निजात मिलेगी और आपके बीमारियों में खर्च होने वाली धनराशि से बचत होगी। इस कार्य से आपके घर एवं आस-पास का वातावरण स्वच्छ होगा।

महिलाओं को हरी और नीली कचरा बाल्टी देतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में जनसहयोग की अत्यन्त आवश्यकता है। आप सभी लोग अपने गांव को स्वच्छ बनाने में अपने-अपने घरों का अलग-अलग कूडे की बाल्टियों में कूडा एकत्र कर कूडा लेने के लिए आने वाली गाडी में प्रतिदिन अवश्य डालें। उन्होंने र्ग्रामीणों से कहा कि जिस दिन कूडा लेने वाली गाडी यदि नही आए तो तत्काल ग्राम प्रधान व सचिव को बतायें, जिससे कि यह कार्य प्रतिदिन निरन्तर संचालित रहे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हरी बाल्टी में गीला कूडा व नीली बाल्टी में सूखा कूडा एकत्र कर डालें। उन्होंने कहा कि कूडा प्रबन्धन के इस कार्य में सभी लोंगो का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है, सभी लोग इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण सहयोग अवश्य प्रदान करें। उन्होंने इसके पश्चात ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र में कूडा एकत्र किये जाने की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए इस कूडे को अलग-अलग रखने के निर्देश दिये। उन्होंने एकत्रित होने वाले गोबर से बर्मी कम्पोस्ट खाद बनाये जाने की व्यवस्था भी कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने इस परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी पैलानी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, ग्राम प्रधान सुनीता सिंह एवं मनोज द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में जसपुरा ग्राम की महिलायें एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages