पुलिस के हत्थे चढ़े पत्रकार हत्याकाण्ड के पांच आरोपी - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, November 2, 2024

demo-image

पुलिस के हत्थे चढ़े पत्रकार हत्याकाण्ड के पांच आरोपी

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के किए जा रहे प्रयास

आलाकत्ल समेत मोबाइल व नगदी बरामद 

फतेहपुर, मो. शमशाद खान  । पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकाण्ड के पांच वांछित आरोपियों को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने आलाकत्ल समेत मोबाइल व नगदी भी बरामद की है। अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास और तेज कर दिए गए हैं। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की 30/31 की रात भिटौरा चौराहे के नजदीक स्थित यार्ड में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक पत्रकार की पत्नी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर नौ नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उन्होने पुलिस व एसओजी की टीम गठित की थी। गठित टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे और पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने इस हत्याकाण्ड में शामिल अंकित तिवारी पुत्र दिलीप तिवारी निवासी अहमदगंज थाना कोतवाली हाल पता ग्राम बभनपुरवा थाना हथगाम, बब्लू उर्फ जितेन्द्र पटेल पुत्र स्व0 राम विशाल, विपिन शर्मा पुत्र स्व0 शिव प्रकाश, चिक्कन उर्फ आशीष कुमार पुत्र कैलाश विश्वकर्मा निवासीगण रामगंज पका तालाब थाना कोतवाली सदर व सुनील राणा पुत्र बाबू राम राणा निवासी रानी कालोनी थाना कोतवाली सदर हाल पता ढकिया थाना गौरीफन्टा जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल डण्डा, क्रिकेट स्टंप का टुकड़ा, मोबाइल फोन व नगदी बरामद की है। एसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त अन्नू तिवारी उर्फ अनुराग तिवारी पुत्र स्व0 बकिमचन्द्र तिवारी, आलोक तिवारी उर्फ अक्कू तिवारी निवासीगंज रामगंज पक्का तालाब व जांटी उर्फ अफजल पुत्र मो0 सलीम निवासी मनोज आइस्क्रीम के पीछे अलीगंज थाना कोतवाली व सुभाष पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्द्रशेखर पाण्डेय निवासी ज्वालागंज की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी। सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक नगर सुशील कुमार दुबे भी मौजूद रहे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, निरीक्षक अपराध शाखा राम आशीष यादव, उपनिरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अनीश शुक्ला, अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल पंकज पाण्डेय, सुल्तान सिंह, कांस्टेबल बब्लू, नरेन्द्र, अमित कुंतल के अलावा एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव व सर्विलांस सेल निरीक्षक तारा सिंह भी शामिल रहे। 

3
पत्रकारों से वार्ता करते एसपी धवल जायसवाल एवं पीछे पुलिस के साथ खड़े आरोपी।

लेखपाल की संपत्ति की होगी जांच : एसपी

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकाण्ड में शामिल लेखपाल सुनील राणा पुत्र बाबू राम राणा निवासी रानी कालोनी थाना कोतवाली सदर की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच कराई जाएगी। उन्होने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल जारी है। लेखपाल से माफिया बने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जिससे भविष्य में लोगों को सबक मिल सके। 

हत्याकाण्ड में शामिल लोगों के बढ़ाए जाएंगे नाम

फतेहपुर। एसपी धवल जायसवाल ने यह भी कहा कि पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकाण्ड में शामिल नौ नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगां के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें पांच नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली गई है। इस हत्याकाण्ड में शामिल अन्य लोगों को भी नामजद करके जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। सभी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *