युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए मिलेगा पांच लाख का ऋण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 16, 2025

युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए मिलेगा पांच लाख का ऋण

परियोजनाओं पर चार वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण के साथ मिलेगी 10 फीसद सब्सिडी

कार्यशाला में समाधान समिति के सलाहकार, उपायुक्त उद्योग ने दी जानकारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अन्तर्गत गुरूवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के प्रर्वेक्षण में विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजधानी लखनऊ से आए समाधान समिति के सलाहकार अमित सिन्हा, अजय कुमार व उपयुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह ने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बताया कि योजना में 21 से 40 वर्ष के युवाओं को स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए पांच लाख तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। पहले चरण में पांच लाख तक

कार्यशाला में भाग लेते समाधान समिति के सलाहकार व उपायुक्त उद्योग।

परियोजनाओं पर 04 वर्ष तक ब्याजमुक्त ऋण दिलाया जायेगा। साथ ही साथ 10 फीसदी की सब्सिडी भी मिलेगी। डा0 सिन्हा ने 300 बिजनेस आइडिया के बारे में संक्षिप्त रूप में बताया। उद्यम स्थापित करने, उद्यम हेतु आवश्यक लाइसेंस, मशीनरी तथा विक्रय के सम्बन्ध में विस्तार से युवाओं को अवगत कराया। अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा गोपाल कृष्ण ने सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि बैंक की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। किसी भी समस्या के लिए अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह ने कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को मिशन मोड में संचालित किया गया है। यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अन्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाना है। निर्माण एवं सेवा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को इस योजना के अन्तर्गत शामिल किया गया है। युवाओं से अपील है कि इस मिशन अभियान में जुड़कर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करें। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की दीदीयों, कौशल विकास मिशन, आईटीआई आदि से प्रशिक्षित 300 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए योजना में आवेदन हेतु पंजीकरण किया। कार्यशाला में निदेशक आरसेटी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई, मिशन मैनेजर कौशल विकास मिशन सहायक प्रबंधक उद्योग एवं जिला उद्योग केन्द्र के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages