पौष्टिक भोजन महिलाओं, किशोरियों व बच्चो की ज़रूरत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 22, 2023

पौष्टिक भोजन महिलाओं, किशोरियों व बच्चो की ज़रूरत

आईसीडीएस विभाग की सुपरवाइजर ने बताया पोषाहार का महत्व

वनांगना के गुफ़्तगू मंच ने आयोजित किया कार्यक्रम 

बांदा, के एस दुबे । महिला संस्था वनांगना द्वारा चलाए जा रहे गुफ़्तगू मंच की युवा लीडर लड़कियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शहर सहित तिंदवारी, छनेहरा गांव की 30 नेतृत्वकारी युवतियां शामिल रहीं। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर अर्चना तिवारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन की जरूरत है। उन्होंने युवतियों से कहा कि आपके आसपास अगर गर्भवती महिला हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन मोहल्ले की आगनबाड़ी केंद्र में अवश्य कराएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

कार्यक्रम के दौरान मौजूद युवतियां व अन्य

रिजवाना और अभिलाषा ने बताया कि शून्य से तीन वर्ष के बच्चो को पोषाहार के साथ साथ बौद्धिक शिक्षा का स्तर भी मजबूत किया जाता है। वानंगाना नेतृत्व समूह पुष्पा शर्मा ने कहा कि संस्था लड़कियों को समाज में अपने हक की आवाज़ उठाने के लिए तैयार करती है। वरिष्ठ संदर्भ समूह शबीना मुमताज़ ने आरकेएसके (राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम) के तहत 10 से 19 वर्ष की सभी किशोर-किशोरियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रवधान है। कार्यक्रम में संस्था की शोभा देवी, फरहा खातून के अलावा शिफा, उमा, ज़ेबा, रिजवाना, रूबी, अमरीन मोनिका आदि शामिल रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages