गांजे की खेप के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 7, 2025

गांजे की खेप के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर

तमंचा-कारतूस समेत ओमनी कार बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के दिशा-निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ओमरी कार से गांजे की खेप पकड़ते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय अपने हमराही उपनिरीक्षकों व सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक ओमनी कार को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें तीन किलो आठ सौ बानवे ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़े गए गांजा तस्करों ने अपने नाम गुड्डू सविता पुत्र स्व0 सत्यनारायण निवासी हृदयखेड़ा थाना नरवल जनपद कानपुर नगर, मोहित कुमार तिवारी पुत्र राजेश कुमार तिवारी निवासी पहाड़पुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, गोलू गुप्ता पुत्र

पुलिस टीम की गिरफ्त में गांजा तस्कर।

हुकुम गुप्ता उर्फ रामशंकर निवासी डिंग थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर हाल पता सफीपुर मोहल्ला कमल यादव के मकान में किराए पर रामा देवी व आयुष कुमार सविता पुत्र सुनील कुमार निवासी सनगांव थाना कोतवाली बताया। तस्करों की तलाशी लेने पर मोहित कुमार तिवारी के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त ओमनी कार नं0 यूपी-78डीए/2735 को पुलिस ने सीज कर दिया। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 09/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर सभी को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, अनीश शुक्ला, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल चन्द्रवीर, प्रवेन्द्र, मयंक भी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages