डीबीए चुनाव : अध्यक्ष महामंत्री समेत अन्य पद के लिए हुए नामांकन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 2, 2023

डीबीए चुनाव : अध्यक्ष महामंत्री समेत अन्य पद के लिए हुए नामांकन

सर्व समाज से राकेश वर्मा, आदर्श अधिवक्ता समाज से विनोद कुमार अध्यक्षी के दावेदार

फतेहपुर, मो. शमशाद । डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन चुनाव के नामंकन के प्रथम दिन अध्यक्ष महामंत्री समेत विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किये। डीबीए चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए कलक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बुधवार को डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष पद पर संतोष कुमारी शुक्ला, विनोद कुमार सिंह सेंगर एवं राकेश वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सचिव पद पर अशोक कुमार शुक्ला, देवव्रत अग्निहोत्री व वचानी लाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि महामंत्री पद के प्रत्याशी अशोक कुमार शुक्ला लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व महामंत्री आशीष गौड़,पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह उर्फ जालिम, धर्मेंद्र मिश्रा, विजय शंकर शुक्ला, शरद तिवारी, शिवाकांत तिवारी, उदित अवस्थी, लक्ष्मण प्रसाद सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

डीबीए चुनाव में नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी।

इसी तरह अध्यक्ष पद की प्रत्याशी संतोष कुमारी शुक्ला तमाम महिला अधिवक्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची। इसके साथ ही आदर्श अधिवक्ता समाज के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह सेंगर एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी देवव्रत अग्निहोत्री ने भी लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व अध्यक्ष हंसराज सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा, मणिप्रकाश दुबे सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं सर्व समाज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश वर्मा तथा महामंत्री पद के प्रत्याशी बचानी लाल के साथ अधिवक्ता बलिराज उमराव, विनीत श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, विवेक उमराव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। नामांकन पश्चात ढोल ताशो के साथ प्रत्याशियों का जुलूस कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर में साथी अधिवक्ताओ से मिलकर उनसे अपने अपने लिये समर्थन मांगा। चुनाव की गंभीरता को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी बाबू सिंह यादव ने बताया कि डीबीए चुनाव के गुरुवार को भी सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक नामांकन दाखिल किया जायेगा अब तक 52 नामांकन फार्म बिक्री किए गए। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नाम वापसी पत्रों की जांच समेत अन्य प्रक्रिया तय समय के अनुसार सम्पन्न की जायेगी। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी मो आसिफ़ समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages