भाजपाइयों ने जिले के सभी मंडलों में स्थित शहीद स्मारकों पर चलाया स्वच्छता अभियान
बांदा, के एस दुबे । आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए भाजपाइयों ने जनपद के सभी 16 मंडलों में महापुरुषों तथा शहीदों के स्मारकों के साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। भाजपाइयों ने महापुरुषों और शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को भाजपाइयों ने जनपद के विभिन्न स्थानों में स्थापित महापुरुषों तथा शहीदों के प्रतिमाओं के स्मारकों में पहुंचकर वहां स्वच्छता अभियान चलाया और महापुरुषों व शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहर के अंबेडकर पार्क और जिला पंचायत परिसर स्थित अटल स्मारक पार्क में जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया और दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। यहां नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, चेयरमैन प्रतिनिधि
अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपाई |
अंकित बासू, कल्लू सिंह राजपूत, राकेश गुप्ता दद्दू, राजेश गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि शामिल रहे। इसी तरह अतर्रा कस्बा स्थित गांधी स्मारक और सुभाष स्मारक में जिलाध्यक्ष समेत मंडल अध्यक्ष वेद निराला व नगर पालिका अध्यक्ष संगीता निराला, ओरन में शहीद हिमाचल सिंह की प्रतिमा पर क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष उदित नारायण द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष रामबाबू त्रिपाठी, बबेरू में अंबेडकर पार्क पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजा दीक्षित, महुआ मंडल के अंबेडकर पार्क में जिला पंचायत सदस्य सदाशिव अनुरागी, मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, बड़ोखर मंडल अंतर्गत मटोंध के अजीत प्रजापति शहीद स्मारक में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष श्याम बाबू पाल, कमासिन मंडल के अंबेडकर पार्क में ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा आदि ने पहले स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया और बाद में शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
भाजपाई कल निकालेंगे मौन जुलूस
बांदा। विभाजन से विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर 14 अगस्त की दोपहर 1 बजे पीली कोठी स्थित भाजपा के पुराने कार्यालय से भाजपा कार्यकर्ता मौन जुलूस निकालेंगे। जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में भाजपाइयों का मौन जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस पीली कोठी से छावनी होते हुए जिला पंचायत सभागार पहुंचेगा, जहां गोष्ठी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की संयोजक जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा को और सह संयोजक जिला मंत्री पंकज रैकवार को बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment