Pages

Saturday, August 12, 2023

वीर सैनिकों को शहीद स्मारक पहुंचकर अर्पित किए पुष्प

भूरागढ़ दुर्ग पहुंचकर डीएम ने किया आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर पर भूरागढ़ किला स्थित अमर जवान शहीद स्मारक पर पहुंचकर मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद स्मारक पर जनपद के 18 वीर सैनिकों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध एवं 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध एवं सेना के अन्य ऑपरेशनों के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा में अपना अमूल्य योगदान दिया था। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों से भारतीय सेना में उनकी सेवा के दौरान किए गए विशेष योगदान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर देश की

शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों के साथ पौधरोपण करतीं डीएम

सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा कीस इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ शहीद स्मारक स्थल पर वृक्षारोपण भी कियास जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों से अनुरोध किया कि वह समाज के हित में अपना इसी प्रकार सहयोग प्रदान करते रहें। भूतपूर्व सैनिकों ने बताया कि भूरागढ़ किला प्राचीन एवं ऐतिहासिक है। सन 1857 में इस दुर्ग के समीप सैनिकों का मुकाबला अंग्रेज सेनापति वह्टिकल से हुआ था, जिसमें 800 लोग मारे गए थे। तमाम को यहीं फांसी की सजा दी गई थी। इस अवसर पर जल योद्धा एवं पदमश्री अलंकृत उमाशंकर पांडे, सेवानिवृत्ति कैप्टन एसबी सिंह, सार्जेंट अतुल तिवारी, सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, सतपाल सिंह आदि भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment