केंद्रीय टीम पहुंची तो टंकी में बाल्टियों से भरा पानी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 1, 2023

केंद्रीय टीम पहुंची तो टंकी में बाल्टियों से भरा पानी

सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करने आई थी केंद्रीय टीम 

नगर पंचायत के एक सदस्य ने वीडियो बनाकर खोली पोल 

नरैनी, के एस दुबे । स्वच्छता परखने केंद्रीय टीम पहुंची तो सामुदायिक शौचालय में लगी पानी की टंकी में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बाल्टियों से पानी भरकर  और फूलों के गमले सजाकर अधिकारियों को सब कुछ चकाचक दिखा दिया। हालांकि इस कवायद के समय नगर पंचायत के एक सदस्य ने वीडियो बनाकर इस कारगुजारी की पोल खोल दी। सोमवार को नई दिल्ली से स्वच्छ भारत मिशन की दो सदस्यीय टीम यहां स्वच्छता परखने आई थी। कस्बा के कई मोहल्लों में पहुंचकर साफ सफाई देखी। राजीव नगर वार्ड में वर्ष 2020 में लाखों रुपया खर्च कर बनाए गए सामुदायिक शौचालय को टीम ने देखने की इच्छा जाहिर की तो इनके वहां  पहुंचने से पहले नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने अपने कर्मचारी भेजकर वाहन में फूल पत्तियों के गमले और पानी की केन भेजकर टीम के पहुंचने से पहले ही वहां का कायाकल्प कर दिया। शौचालय की छत पर बनी पानी की टंकी सूखी

शौचालय की टंकी में बाल्टी से पानी भरता कर्मचारी

पड़ी थी, कर्मचारियों ने दौड़-दौड़ कर पास की छोटी नहर से बाल्टियों द्वारा पानी भर दिया, जिससे वास्तविकता की पोल न खुल जाए। शौचालय के अंदर भी जल्दी-जल्दी सफाई की गई और आनन फानन में गमले सजा दिए और एलईडी बल्ब आदि भी लगा दिए गए। लेकिन यह सब करते समय वार्ड के सदस्य गौरा देवी के पति गंगा राजपूत ने देख लिया और इसका वीडियो भी बना लिया। बाद में स्वच्छ भारत मिशन अभियान टीम के सदस्यों से नगर पंचायत के कई वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत की हकीकत बयां करते हुए शिकायत की। निरीक्षण करने आए दोनो अधिकारियों ने सभासदों को आश्वासन दिया कि मामले की रिपोर्ट शासन को दी जाएगी। गंगा राजपूत ने बताया कि सामुदायिक शौचालय में बने नलकूप में निर्माण के समय सबमर्सिबल पंप भी डलवाया गया था, लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारी इसे भी यहां से निकालकर ले गए हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages