बांदा, के एस दुबे । भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी में स्पोर्ट्स-डे मनाया गया। स्पोर्ट्स डे का आयोजन इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह के थीम खेल एक समावेशी और फिट समाज को सक्षम बनाते हैं, को द्रष्टिगत रखकर किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस भारत में हर साल 29 अगस्त को हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की निर्देशिका संध्या अंकित कुशवाहा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या वृन्दा विजय जिनराल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सबसे पहले रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे जूनियर और सीनियर कक्षा की छात्राओ ने भाग लिया। बैडमिंटन
स्पोर्ट्स डे के दौरान मौजूद शिक्षक व अन्य |
प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर के बीच आयोजित की गई। सीनियर में प्राची और जूनियर में अद्या शुक्ला विजयी रहे। इसी क्रम में बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे जूनियर और सीनियर छात्राओं ने भाग लिया। अनीषा, कनिष्का, लक्ष्मी, मनीषा, आशिया, अर्चिशा, पिंकी, पूजा आदि बालीबाल प्रतियोगिता में विजयी रहे। विद्यालय की संस्थापिका शिवकन्या कुशवाहा ने इस कार्यक्रम की सराहना की। भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिता में सफल होने के लिए शुभकामनाये दीं। कार्यक्रम के मुख्य कोच वेद सर और हामिद उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment