प्रतिदिन दो मिनट स्टेशन पर होगा ठहराव
फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से प्रयागराज से वाया कानपुर, फर्रूखाबाद होते हुए भिवानी तक जाने वाली 14723 कालिन्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कालिन्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन दो मिनट फतेहपुर स्टेशन
कालिंदी एक्सप्रेस को रवाना करतीं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति। |
पर ठहराव करेगी। इस मौके पर विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कर्मचारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा के अलावा रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment