व्यापारी नेता को दी गई श्रद्धांजलि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 4, 2023

व्यापारी नेता को दी गई श्रद्धांजलि

बदौसा, के एस दुबे । भारतीय युवा उद्योग ब्यापार मण्डल बदौसा के अध्यक्ष विनय गौतम की श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने युवा ब्यापारी नेता विनय गौतम की श्रद्धांजलि देते हुए कहा विनय ने संगठन का पेड़ बदौसा में लगाया है। हम सब मिल कर उसे हरा भरा करते रहेगे। श्री अग्रवाल ने कहा मरने के पहले हर क्षण इंसान के जीवन में उपयोगी है। विनय गौतम नें वह कारवां बढ़ाय जिसे आप सभी मिल कर पूरा करें। पूर्व मंत्री और भारतीय उद्योग

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते व्यापारी नेता

व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बादशाह सिंह ने कहा विनय ऊर्जावान युवा नेता थे। संगठन इनकी भरपाई नहीं कर सकता। कम समय में इन्होने ब्यापारियों के हितों के लिए अन्तिम दम तक लड़ते रहे। भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में लखन सिंह बाबू, बाबू सिंह, आनन्द गौतम, शिवप्रसाद शिवा जिला उपाध्यक्ष, विजय यादव नगर अध्यक्ष, शैलेन्द्र कुशवाहा, सन्तोष कुशवाहा उपाध्यक्ष, कन्हैया श्रीवास्तव, अवधेश शिवहरे, रबी मिश्रा, अभिषेक सोनी, पारस गुप्ता, हरीओम बाजपेयी आदि सैकड़ों ब्यापारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages