एक दंपति को फिर एक साथ रहने के लिए किया राजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 5, 2023

एक दंपति को फिर एक साथ रहने के लिए किया राजी

परिवार परामर्श में सुलह-समझौते के आधार पर मिटाए मतभेद 

बांदा, के एस दुबे । परिवार परामर्श केंद्र में आपसी मतभेदों के चलते अलग रह रहे दंपतियों को फिर से एक साथ रहने के लिए राजी करने का प्रयास किया जाता है। ऐसे ही एक दंपति के बीच चल रहे गिले शिकवे दूर करने के साथ ही उन्हें एक साथ रहने के लिए राजी किया गया। दंपति को थाने से ही विदाई दे दी गई। गिरवां थाना क्षेत्र के स्योढ़ा गांव निवासी सरिता पत्नी विवेक कुमार यादव ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पति व ससुरालीजन उनके साथ मारपीट गाली गलौज करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया। परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायत को विस्तारपूर्वक सुनकर

परिवार परामर्श केंद्र टीम सदस्य और पीछे खड़े दंपति

समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनो पक्षों को समझाया गया। दोनो पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गई। आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा दोनो पक्षों को साथ-साथ आपस में सामंजस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने की सलाह दी गई। दंपति एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। उन्हें महिला थाने से ही विदा किया गया। इस दौरान महिला इंसपेक्टर सविता श्रीवास्तव, पुलिस काउंसलर रिजवान अली और महिला आरक्षी आशा मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages