जिला अधिवक्ता संघ और आयुक्त का अधिवक्ताओं ने जताया आभार
बांदा, के एस दुबे । जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में अधिवक्ता संघ तहसील अतर्रा के उप जिलाधिकारी नमन मेहता के तबादले को लेकर चला आ रहा आंदोलन को सफलता मिलने पर खुशी जाहिर की गई; एसडीएम का तबादला बबेरू कर दिया गया है। इस पर चर्चा हुई। सभी अधिवक्ताओं ने इसी प्रकार एकजुट होकर अधिवक्ताओं की समस्याओं की लड़ाई लड़ने की बात कही और एक-दूसरे को बधाई दी। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने कहा कि अब यदि किसी तहसील की कोई भी समस्या भविष्य में आती है तो सबसे पहले उस समस्या से जिला अधिवक्ता संघ को अवगत कराया जाए। उस
बैठक में मौजूद अधिवक्ता संघ अध्यक्ष व अन्य |
समस्या का निस्तारण कराना जिला अधिवक्ता संघ बांदा की जिम्मेदारी होगी। बैठक में अतर्रा प्रकरण के निस्तारण के लिए जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, महासचिव और प्रमुख रूप से मंडलायुक्त का आभार जताया गया। कहा गया कि 28 अगस्त से मंडलीय स्तरय के राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार समाप्त कर कार्य शुरू किया जाएगा। बैठक का संचालन महासचिव ओमप्रकाश ने किया। इसमें अधिवक्ता संघ तहसील अतर्रा, तहसील बबेरू, तहसील पैलानी के अधिवक्ता संघ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment